Madhav Netralaya

माधव नेत्रालय, नेत्र संस्थान एवं अनुसन्धान केन्द्र, नागपुर में गुरूवार दि. 10 अगस्त 2023 को मा. जितेन्द्र (बंटी) जी कुकडे, नव नियुक्त शहर अध्यक्ष, भा.ज.पा. का आगमन हुआ । मा. बंटी जी कुकडे ने माधव नेत्रालय का अवलोकन किया तथा सराहना की । उनके इस नव नियुक्ती के लिए माधव नेत्रालय की ओर से शाल, श्रीफल व सन्मान चिन्ह भेंट देकर स्वागत किया गया। माधव नेत्रालय संचालित माधव नेत्रपेढी में मा. जितेन्द्र जी कुकडे व सौ. ममता जी कुकडे ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर, नेत्रदान जनजागृति करते हुए जन सामान्य के लिए आवाहन किया।

माधव नेत्रालय की सिटी सेन्टर जानकारी तथा वासुदेव नगर, हिंगणा रोड, नागपुर स्थित द्वितीय सेवा प्रकल्प माधव नेत्रालय प्रीमियम सेन्टर की जानकारी व आनेवाली योजनाओं के बारे में माधव नेत्रालय के प्रबंध निदेक मेजर जनरल अनिल बाम (अवकाश प्राप्त) इन्होने दि। इस अवसर पर मा. रविन्द्र जी भुसारी, जेष्ठ प्रचारक, रा.स्व.संघ, माधव नेत्रालय चैरिटेबल ट्रस्ट के डाॅ. अविनाश चन्द्र अग्निहोत्री, महासचिव, श्री विमलकुमार जी श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव तथा श्री मनिष जी मालाणी, कार्यकारी सदस्य व माधव नेत्रालय के प्रबंध निदेशक मेजर जन. अनिल बाम (अवकाश प्राप्त) उपस्थित थे ।

Admiral Casino Online Austria: Ein Erlebnis, das sich lohnt